दर्गा शःविलायत साहब |
यहाँ बिच्छु नहीं कटता |
प्रिये अमरोहा वासियों,
क्या अमरोहा डिस्ट्रिक्ट का नाम बदलना चाहिए ! इस संघर्ष को पूरा करने के लियें आप लोगो से मेरी ये प्रार्थना है के आप लोग पहले तो फसबूक के अमरोहा नाम पृष्ट पर जाकर उसे जुड़े और इस आन्दोलन का हिस्सा बने ! अमरोहा शहर सब का है चाहे वो किसी भी धर्म का व्यक्ति है. सय्यद हुसैन शरफुद्दीन शःविलायत केवल मुसलमानों की झोलियाँ ही नहीं भरते वो तो हर इंसान के हैं जो उनसे प्रेम करता है. अगर आप शःविलायत साहेब से प्रेम करते हैं तो इस आन्दोलन को सार्थक बनाएँ.
प्रार्थी,
नदीम नक्वी
ये पढ़े
आन्दोलन से जुड़े
हस्ताक्षर अभियान उत्तर प्रदेश सरकार के नाम